दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक बिल्डिंग निर्माण से जुड़े करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता के भाई पंकज सराफ को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पंकज ने अपने पार्टनर संदीप ठाकुर के साथ मिलकर खरीदी गई संपत्ति के पैसे गबन किए।रविवार को पुलिस ने पंकज को कोर्ट में पेश करने से पहले जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया, जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों के मुताबिक, ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण पंकज की स्थिति खराब हुई, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।पंकज के भाई और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक सराफ ने इस मामले को एकतरफा कार्रवाई बताते हुए इसे झूठा करार दिया। दीपक का कहना है कि पंकज ने सभी लेन-देन की एंट्री दर्ज की है, और शिकायतकर्ता संदीप ठाकुर ने अवैध वसूली का प्रयास किया है। दीपक के अनुसार, पंकज ने सभी सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं।शिकायतकर्ता संदीप ठाकुर का कहना है कि तीन साल पहले पंकज सराफ के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग में साझेदारी शुरू की थी। इसके तहत दोनों ने कसोदा नगर में एक जमीन खरीदी थी। संदीप के मुताबिक, उसके भाई की बीमारी के कारण सारा कामकाज पंकज ने संभाला और उसी दौरान उसने जमीन बेचकर पैसे गबन कर लिए। पैसों की मांग पर पंकज ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर संदीप को धमकी भी दी।
फिलहाल, पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पंकज को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच जारी है।