Jabalpur News: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थानाक्षेत्र में एक युवक ने हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की, जिससे क्षेत्र में विरोध की स्थिति उत्पन्न हो गई। आरोपी युवक ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी की, जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों और युवा मोर्चा के पदाधिकारी उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए सक्रिय हो गए।

आरोपी को उसके घर से उठाकर सीधे थाने लाया गया, जहां पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, यह युवक नवरात्रि के समय से ही सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियाँ कर रहा था। उसे कई बार समझाइश दी गई, लेकिन वह नहीं माना। इसके चलते स्थानीय लोगों ने मिलकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की, जिससे आरोपित पर कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post