दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाकोशल विज्ञान मेला 2024 और आरोग्य एक्सपो का आयोजन आगामी 15 से 18 नवम्बर 2024 को जबलपुर के पशुचिकित्सा महाविद्यालय के खेल परिसर में किया जाएगा। इस विज्ञान मेले के ब्रोशर का विमोचन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस अवसर पर महाकोशल विज्ञान परिषद् के प्रांत अध्यक्ष प्रो. संत प्रसाद गौतम, म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी, विज्ञान भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री विवस्वान हेवलकर, एवं प्रांत संगठन मंत्री अंकित राय भी उपस्थित रहे।
यह विज्ञान मेला जबलपुर संभाग में पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसमें देश के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान जैसे इसरो, डीआरडीओ, आईसीएमआर, आईसीएआर, ब्राम्होस आदि अपनी आधुनिकतम तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे। इस मेले का उद्देश्य महाकोशल क्षेत्र के विद्यार्थियों, कृषकों, कारीगरों, शिक्षकों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं जन-सामान्य को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नए आविष्कारों एवं अनुसंधानों से अवगत कराना है।
इस विज्ञान मेले के माध्यम से विद्यार्थी एवं शोधार्थी अपनी जिज्ञासा का समाधान पा सकेंगे, जबकि कृषक एवं कारीगर नई तकनीकियों का इस्तेमाल कर अपने कार्य में उन्नति कर सकेंगे।
Tags
jabalpur