Jabalpur News: जनसुनवाई में कलेक्टर को मिले 160 आवेदन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों से 160 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में ज्यादातर आवेदन नामांतरण, सीमांकन, अतिक्रमण, शिक्षा, समग्र आईडी, चिकित्सा सहायता, पेंशन, संबल योजना, आवास योजना, बीपीएल कार्ड, निजी भूमि से कब्जा हटाने और पारिवारिक विवाद से संबंधित थे।

इसके अलावा, 108 नए आवेदनों के साथ ही 52 पूर्व के आवेदन भी प्राप्त हुए। कलेक्टर सक्सेना ने जनसुनवाई के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद से जुड़े 5 मामलों की भी सुनवाई की और अधिकारियों को उचित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मिशा सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post