MP News: प्रदेश में पहली बार डिजिटल जनगणना, 34 सवालों के साथ जानकारी होगी ऑनलाइन

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार डिजिटल जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है, जिसमें प्रगणक मोबाइल ऐप के जरिए घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करेंगे। 1.5 लाख से अधिक प्रगणक इस प्रक्रिया में शामिल होंगे और उन्हें 25,000 रुपये प्रति प्रगणक का भुगतान किया जाएगा। जनगणना का कार्य जनवरी 2025 से शुरू होने की संभावना है।

34 प्रमुख सवालों के साथ जानकारी होगी एकत्र

इस बार जनगणना में कुल 34 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें प्रमुख सवाल होंगे - घर में मुख्य अनाज क्या है, खाना पकाने के लिए ईंधन का स्रोत, पीने के पानी की उपलब्धता, शौचालय की सुविधा, और वाहन की उपलब्धता। हर व्यक्ति को एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जाएगा।

डिजिटल जनगणना से प्रक्रिया होगी तेज

डिजिटल माध्यम से जनगणना होने के कारण डेटा संग्रहण और रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। प्रत्येक प्रगणक को 150 घरों की जानकारी जुटानी होगी।

प्रमुख सवालों में शामिल हैं:

घर में कौन सा अनाज खाते हैं?

खाना पकाने के लिए किस ईंधन का उपयोग करते हैं?

पीने के पानी का स्रोत क्या है?

शौचालय की स्थिति क्या है?

क्या आपके पास साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल या कार है?

जनवरी 2025 से शुरू होने वाली यह डिजिटल जनगणना, देश में आंकड़े एकत्र करने की प्रक्रिया को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post