दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जॉय स्कूल विजय नगर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए स्कूल के संचालन में कई नियमों के उल्लंघन और आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने इस मामले को उजागर करते हुए जबलपुर विकास प्राधिकरण (जे.डी.ए.) को पत्र लिखा है, जिसमें स्कूल की लीज डीड निरस्त करने की मांग की गई है।
सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि जॉय स्कूल को जे.डी.ए. द्वारा 1999 में प्रायमरी स्कूल के संचालन हेतु 30 वर्षों की लीज पर रियायती दर पर भूखंड आवंटित किया गया था। इस लीज में स्पष्ट रूप से केवल प्रायमरी स्कूल (कक्षा 1 से 5 तक) के संचालन की अनुमति दी गई थी। परंतु स्कूल ने नियमों का उल्लंघन करते हुए कक्षा 1 से 12 तक का संचालन शुरू कर दिया, जो आज तक अवैधानिक रूप से जारी है।
इसके अलावा, स्कूल के प्रबंधक अखिलेश मेबन पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें स्कूल के फंड का दुरुपयोग, बिना अनुमति के निजी संपत्तियों का निर्माण, और स्कूल परिसर में अवैध गतिविधियों को संचालित करना शामिल है। साथ ही, आरोप है कि स्कूल में राजनैतिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है और स्कूल परिसर को शादी-विवाह जैसे आयोजनों के लिए किराए पर देकर मोटी रकम वसूल की जा रही है।
पूर्व पार्षद जितिन राज ने बताया कि अखिलेश मेबन द्वारा कोविड़ काल के दौरान ऑनलाइन क्लास में सिगरेट पीते हुए देखा गया था, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को की गई थी। इसके अतिरिक्त, स्कूल में गनमैन द्वारा अभिभावकों को डराने और दो स्कूलों के नाम पर अलग-अलग डोनेशन भी ले रहे है।
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि जॉय स्कूल की लीज डीड को तत्काल निरस्त किया जाए और शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के संचालन को सरकारी अधीन किया जाए। साथ ही, अखिलेश मेबन के खिलाफ आर्थिक अपराध और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू करने की मांग की गई है। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा,नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा,पूर्व पार्षद जितिन राज, इमरान हुसैन, प्रवेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।