Jabalpur News: पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 7.7 किलो गांजा बरामद

File Photo
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 7 किलो 768 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 1.55 लाख रुपये है।

पहली गिरफ्तारी गढ़ा थाना क्षेत्र के शैलपर्ण गार्डन रोड पर हुई, जहां 20 वर्षीय आरोपी अनुराग ठाकुर को 3 किलो 808 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया। वहीं, दूसरी गिरफ्तारी मदनमहल दरगाह के पास से की गई, जहां 23 वर्षीय आरोपी सोनू सिंह राजपूत से 3 किलो 960 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post