शरद पवार गुट की NCP ने जारी की 36 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, योगेंद्र पवार को बारामती से टिकट

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने गुरुवार शाम को 36 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बारामती से योगेंद्र पवार को टिकट दिया गया है, जो अजित पवार के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

बारामती सीट से एनसीपी (अजित पवार गुट) के प्रमुख अजित पवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कटोल विधानसभा से अनिल देशमुख और इस्लामपुर से जयंत पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है।

पहली लिस्ट के प्रमुख उम्मीदवार

इस्लामपुर: जयंत पाटिल

कटोल: अनिल देशमुख

घनसावंगी: राजेश टोपे

कराड उत्तर: बालासाहेब पाटिल

मुंबई कलवा: जितेंद्र आव्हाड

कोरेगांव: शशिकांत शिंदे

बारामती: योगेंद्र पवार

इस लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में हर्षवर्धन पाटिल (इंदापूर), रोहित पवार (कर्जत), और समर्जित घाडगे (कागल) शामिल हैं।

कल होगी सीट शेयरिंग पर गठबंधन की बैठक

शरद पवार गुट की यह लिस्ट ऐसे समय में आई है जब महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय के लिए शुक्रवार को बैठक निर्धारित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post