Jabalpur News: राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें: कलेक्टर दीपक सक्सेना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज एक बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों का समाधान शीघ्रता से किया जाए।

बैठक के दौरान उन्होंने धारणाधिकार के प्रकरणों को विशेष संवेदनशीलता के साथ हल करने पर जोर दिया और राजस्व वसूली में तेजी लाने की आवश्यकता बताई। साथ ही, न्यायालयीन मामलों में समय पर जवाब प्रस्तुत करने को सुनिश्चित करने की भी बात कही।

कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम और तहसीलदारों को राजस्व संबंधी कार्यों की योजना बनानी चाहिए और विभागीय मामलों को प्राथमिकता से हल करना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन से जुड़े प्रकरणों को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत ई-केवाईसी प्रक्रिया को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, नाथूराम गोंड़ सहित सभी एसडीएम और तहसीलदार उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post