Jabalpur News: एकता कपूर और उनकी मां पर वेब सीरीज को लेकर FIR, नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रसिद्ध टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ वेब सीरीज 'गंदी बात' के छठे सीजन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जबलपुर में बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मदन महल थाने में एकता और शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने पॉक्सो एक्ट के तहत FIR की मांग की है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

इससे पहले मुंबई में भी इसी मामले को लेकर एक स्थानीय नागरिक ने एकता और शोभा कपूर पर FIR दर्ज कराई थी। आरोप है कि वेब सीरीज ने पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ आईटी एक्ट और महिला निषेध अधिनियम जैसे कानूनों का उल्लंघन किया है।

यह पहली बार नहीं है जब एकता कपूर की वेब सीरीज विवादों में आई है। 2020 में भी 'गंदी बात' सीरीज को लेकर सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री दिखाने का आरोप लग चुका है, जिसके चलते बिहार की एक अदालत ने एकता और शोभा की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। इस मामले में जांच अभी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post