दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया है। कांग्रेस 100-105, शिवसेना उद्धव 96-100, और शरद पवार की एनसीपी 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीट शेयरिंग का यह फॉर्मूला लोकसभा चुनाव के नतीजों को आधार बनाकर तय किया गया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पार्टी की पहली लिस्ट मंगलवार को जारी होगी। वहीं, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सिंगल फेज में वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने महाराष्ट्र में 12 सीटों की मांग की है। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने धुले विधानसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है और कहा है कि उन्होंने MVA को सीटों की डीटेल्स भेज दी हैं।
भाजपा ने 21 अक्टूबर को 99 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। इसमें 79 मौजूदा विधायकों को दोहराया गया है, जबकि 13 महिलाओं को टिकट दिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम और चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से चुनाव लड़ेंगे।