Jabalpur News: एनएसयूआई ने किया मदन महल थाने का घेराव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एनएसयूआई द्वारा मदन महल थाने का घेराव करते हुए यातायात चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा की उपस्थिति ने इसे और अधिक प्रभावशाली बना दिया। एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष सागर शुक्ला के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई ने यातायात चेकिंग की आड़ में की जा रही अवैध वसूली और अनावश्यक परेशानियों पर कड़ा विरोध जताया। सागर शुक्ला ने कहा कि यह आंदोलन केवल छात्रों के लिए नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

प्रदर्शन के बाद एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी से मुलाकात की और अपनी मांगें प्रस्तुत कीं। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आश्वासन दिया कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने एनएसयूआई के इस प्रयास की सराहना की और इसे समाज के लिए सकारात्मक कदम बताया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने भी इसे छात्रों और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए एक आवश्यक कदम करार दिया।

प्रदर्शन के अंत में सागर शुक्ला ने कहा, "हमारे विरोध का उद्देश्य अवैध वसूली को रोकना और न्याय प्राप्त करना था। अगर प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे।"

इस प्रदर्शन में समर्थ अवस्थी, शिशिर नन्होरिया, अदनान अंसारी, आदर्श राजपूत, एजाज अंसारी, सक्षम यादव, राहुल पशेरिया, रिंकू शुक्ला, एहसान अंसारी, सचिन रजक, साहिल थॉमस, अंकित शुक्ला, अंकित कोरी, शफी खान, शादाब अली, अनुराग शुक्ला, चिंटू ठाकुर, अंकुश गौतम, सूर्यम चौधरी, मोनू बिल्ला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post