दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 17 वर्षीय गौतमी भनोत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करते हुए अब तक 6 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक जीते हैं। भारत की जूनियर महिला एयर राइफल शूटर के रूप में उन्होंने पेरू के लीमा में आयोजित आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में टीम इवेंट में स्वर्ण और मिश्रित वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने करियर का 11वां पदक हासिल किया है। गौतमी ने 9 साल की उम्र में पूर्व ओलिंपियन गगन नारंग की गन फॉर ग्लोरी अकादमी से निशानेबाजी की शुरुआत की थी।
वह अब तक 21 राष्ट्रीय पदक भी जीत चुकी हैं और ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रही हैं। पढ़ाई और खेल के बीच संतुलन बनाते हुए गौतमी वर्तमान में कक्षा 11वीं की छात्रा हैं और 10वीं में 88% अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर चुकी हैं।
Tags
jabalpur