Jabalpur News: करंट से घायल बंदर और धागे से फंसा बगुला, वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने किया रेस्क्यू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने एक बंदर और बगुले का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। बंदर बिजली के करंट से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि बगुले का पैर धागे में फंस गया था, जिससे वह जमीन पर गिर गया था। दोनों को वन्य प्राणी विशेषज्ञों और वन विभाग की टीम द्वारा इलाज के लिए वेटरनरी कॉलेज ले जाया गया।

गुरुवार को गढ़ा की छोटी बजरिया के स्थानीय निवासियों ने देखा कि एक बंदर बिजली के ट्रांसफार्मर से चिपक कर तड़प रहा था। बंदर को कुछ लोगों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती जा रही थी। स्थानीय निवासी आलोक दुबे ने वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी। मौके पर पहुंचे गजेंद्र दुबे ने बंदर को पकड़कर वेटरनरी कॉलेज ले गए। बंदर के दाहिने हाथ और कमर में गंभीर चोटें आई थीं और उसे कुत्तों ने भी नोचने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। फिलहाल बंदर का इलाज जारी है।

गंगानगर क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक पक्षी को घायल अवस्था में देखा और समझा कि वह गिद्ध है। परंतु वन्य प्राणी विशेषज्ञों के पहुंचने पर पता चला कि वह बगुला है, जिसका बांया पंख पतंग के धागे से कट गया था। मौके पर पहुंचे वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे और गुलाब सिंह परिहार ने बगुले का प्राथमिक इलाज करवाकर उसे जंगल में छोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post