MP News: श्रद्धालुओं की वैन को कंटेनर ने मारी टक्कर, चार घायल

दैनिक सांध्य बन्धु शाजापुर (उज्जैन)। आगरा-मुंबई हाईवे पर गुरुवार सुबह 5 बजे ग्राम पनवाड़ी जोड़ के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर हुई। वैन में सवार 12 लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, नरसिंहगढ़ से महाराष्ट्र में देवी दर्शन के लिए जा रहे थे।

इस टक्कर से वैन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 के पायलट संजीव सूर्यवंशी और हेड कॉन्स्टेबल ओमवीर सिंह जाट मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

घायलों की पहचान:

मदन पिता गुलाब गिरी

पप्पू पिता मदन गिरी

गणेश पिता छितरलाल

निक्की पिता पप्पू गिरी

इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल ने बताया कि वैन में सवार पूरा परिवार महाराष्ट्र देवी दर्शन के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post