MP News: पानी के टैंकर के ब्रेक फेल, तीन कारें और एक आपे क्षतिग्रस्त

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। चूनाभट्‌टी चौराहा पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ जब पानी से भरे टैंकर के ब्रेक फेल हो गए। अचानक टैंकर ने रिवर्स होते हुए एक आपे और तीन कारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में एक महिला के घायल होने की भी सूचना मिली है, हालांकि अभी पुलिस को अस्पताल से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

पुलिस के मुताबिक, प्रदीप सैनी, जो कि कोलार क्षेत्र के निवासी और कम्प्यूटर हार्डवेयर का काम करते हैं, इस हादसे के फरियादी हैं। वे बुधवार शाम अपने पिता को भोपाल स्टेशन छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे। जब वे चूनाभट्‌टी तिराहे पर पहुंचे, तो देखा कि पानी से भरा टैंकर सड़क किनारे खड़ा था। अचानक टैंकर ने बिना किसी चेतावनी के रिवर्स होना शुरू कर दिया, जिसके कारण उनकी गाड़ी और अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचा।

दुर्घटना के बाद, टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना के फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल केवल प्रदीप सैनी ही फरियादी के रूप में थाने पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post