हरियाणा विधानसभा चुनाव: हिंसा और आरोपों के बीच मतदान जारी, 1 बजे तक 36.69% मतदान

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनावों के दौरान वोटिंग प्रक्रिया हिंसा और गड़बड़ियों के बीच जारी है। दोपहर 1 बजे तक राज्य में कुल 36.69% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें नूंह जिला सबसे आगे है, जहाँ 42.64% वोटिंग हुई। वहीं, पंचकूला में सबसे कम 25.89% मतदान हुआ।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई हिंसक घटनाएं सामने आईं। नूंह में कांग्रेस और इनेलो-बसपा समर्थकों के बीच पत्थरबाजी हुई। हिसार में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बोगस वोटिंग के आरोपों को लेकर जमकर लात-घूंसे चले। इसके अलावा, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़ और जींद जिलों में भी झड़पों और बूथ कैप्चरिंग की शिकायतें मिलीं।

इस चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। पांच प्रमुख दलों—कांग्रेस, भाजपा, जेजेपी, इनेलो, और AAP के बीच मुकाबला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post