Jabalpur News: केन्द्रीय जेल में मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत आज केन्द्रीय जेल, जबलपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा संचालित नशा मुक्ति केन्द्र नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, केन्द्रीय जेल के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी पं. राममूर्ति मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित बंदियों और नशा पीड़ितों को नशा मुक्त रहने के महत्व पर जोर देते हुए उन्हें इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया। राकेश बारी ने भी नशे से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों पर चर्चा की और सभी को इससे दूर रहने का संदेश दिया।

डॉ. जितेन्द्र चौबे ने नशे से होने वाले शारीरिक नुकसान की विस्तृत जानकारी दी, जबकि सुश्री समृद्धि बघेल ने नशे के मानसिक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार नशा पीड़ित की मानसिक स्थिति बिगड़ जाती है और वह अपने जीवन के साथ गलत फैसले लेता है।

उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने नशे से जुड़े अपराधों पर चर्चा करते हुए बताया कि अधिकांश अपराध नशे की वजह से होते हैं। कार्यक्रम का संचालन मनोवैज्ञानिक तेजसिंह ठाकुर ने किया, जबकि सहायक जेल अधीक्षक श्री हिमांशु तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में नीतेश लखेरा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post