हरियाणा खट्टर विधानसभा चुनाव: खट्टर के गांव में BJP की स्थिति कमजोर

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पैतृक गांव निन्दाना के लोग विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रति नकारात्मक रुख रखते हैं। गांव के लोग BJP को किसान विरोधी मानते हैं और पानी व जमीनों की समस्याओं के समाधान न होने से खट्टर सरकार से नाराज हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास पीने के पानी की सुविधा तक नहीं है। गांव के पानी का खारापन और सिंचाई की कमी से खेती भी प्रभावित हो रही है। किसानों की चकबंदी के दौरान भूमि विवादों का समाधान न होने से लोग विशेष रूप से खफा हैं।

गांव के ज्यादातर लोग आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार विकास नेहरा को समर्थन दे रहे हैं, जिनके लिए गांववालों ने चंदा करके 50-60 लाख रुपये जुटाए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post