दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में अवैध सागौन तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जहां तस्कर कीमती सागौन की लकड़ी को अवैध रूप से बेचने का धंधा कर रहे हैं। इस सिलसिले में हाल ही में एक बड़ा मामला सामने आया है। वन विभाग ने एक सघन सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर अवैध रूप से छुपाई गई सागौन की लकड़ी को जप्त किया है।
वन विभाग को मिली सूचना के आधार पर मुख्य वनसंरक्षक जबलपुर, वनमंडल अधिकारी जबलपुर, उप वनमंडल अधिकारी के निर्देशानुसार एक अभियान चलाया गया। जबलपुर से आई डॉग स्क्वायड टीम के साथ परिक्षेत्र अधिकारी बरगी, परिक्षेत्र सहायक जोधपुर, बीट गार्ड बम्हनी और गढ़गोरखपुर की टीम ने मेसर्स नागपाल प्लांटेशन फार्म हाउस परिसर के अंदर स्थित एक झोपड़ी नुमा मकान में सर्चिंग की। सर्चिंग के दौरान बढ़ईगिरी के औजार और सागौन प्रजाति की 6 नग अवैध लकड़ी चरपट के रूप में बरामद हुईं। इस पर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 3745/06 दर्ज कर वनोपज और औजारों को जप्त कर लिया गया।
इसके बाद ग्राम बासनपानी में प्रभु वल्द रामसहाय बैगा (50 वर्ष) के घर के आंगन में भी सर्चिंग की गई। यहां मकान के पीछे 6 नग सागौन की सिल्ली अवैध रूप से रखी पाई गई, जिसे नापजोख कर जप्त किया गया। वन विभाग द्वारा अवैध तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाइयों से वनों की रक्षा के प्रयास जारी हैं।