Jabalpur News: जबलपुर को लखनादौन-रायपुर 4 लेन से जोड़ा जाएगा, केंद्रीय भूतल मंत्री की सहमति, महाकौशल विकास को मिलेगा नया आयाम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लखनादौन-रायपुर 4 लेन से जबलपुर को जोड़ने की सहमति दे दी है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से न केवल जबलपुर, बल्कि पूरे महाकौशल क्षेत्र को विकास की नई दिशा मिलेगी। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गडकरी के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया है।

लखनादौन-रायपुर 4 लेन का विस्तार मंडला के पास कनेक्टिविटी पॉइंट के माध्यम से जबलपुर से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से जबलपुर-रायपुर के बीच आवागमन अधिक सुलभ हो जाएगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।

लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इस संपर्क से जबलपुर के निवासियों और व्यापारियों को विशेष लाभ मिलेगा। यात्रा समय में कमी आएगी, जिससे व्यवसायिक गतिविधियों को बल मिलेगा। साथ ही महाकौशल क्षेत्र में पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

यह परियोजना महाकौशल क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति पर्यटकों को आकर्षित करेगी। पर्यटन के बढ़ने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post