दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा बिटोनी क्षेत्र स्थित बीपीसीएल (BPCL) पेट्रोलियम डिपो में उस समय हड़कंप मच गया जब पेट्रोल और डीजल से भरे रेलवे रेक में अचानक आग लग गई। यह आग रेलवे ट्रैक पर खड़े दो रैकों में फैल गई, जिनमें अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था। आग इतनी भीषण थी कि पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलते ही नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम की फायर ब्रिगेड और अग्निशमन दल को रवाना किया। इसके अलावा जिले के अन्य सरकारी संस्थानों से भी फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।
लोगों में मची अफरा-तफरी, घर छोड़कर भागे लोग
आग की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आसपास के लोगों ने अपने घर खाली कर दिए और परिवारों के साथ मैदानी इलाकों की ओर पलायन कर गए। कई किलोमीटर दूर से आग और धुएं का गुबार देखा जा रहा है।
यह भी आशंका जताई जा रही है कि अगर टैंकरों में विस्फोट होता है, तो उसका प्रभाव कई किलोमीटर तक पड़ सकता है। इसी डर के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
प्रशासन की कोशिशें जारी
फिलहाल घटनास्थल पर अग्निशमन दल की कई टीमें आग पर नियंत्रण पाने में जुटी हैं। प्रशासन द्वारा आसपास के क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है और सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
स्थिति पर नजर बनाए हुए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द आग पर नियंत्रण पाया जा सके।