Jabalpur News: पुलिस का ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा, 2 दिन में 3047 चालान वाहन चालकों से वसूला 9.14 लाख समन शुल्क

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर जबलपुर पुलिस ने बीते दो दिनों में बड़ा अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट, बिना नम्बर व अमानक नम्बर प्लेट वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस विशेष मुहिम के तहत कुल 3047 चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 9 लाख 14 हजार रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

अक्सर देखा गया है कि अपराधी बिना नम्बर के वाहनों का उपयोग वारदातों में करते हैं, वहीं कई लोग शौकिया तौर पर भी नम्बर प्लेट नहीं लगाते या अमानक ढंग से नम्बर लिखवाते हैं। साथ ही सड़क हादसों में हेलमेट न पहनना बड़ी वजह बनता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को इस अभियान के तहत सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह अभियान 23 और 24 अप्रैल को शहर और देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, समर वर्मा, सूर्यकांत शर्मा और श्रीमती सोनाली दुबे के मार्गदर्शन में चैकिंग प्वाइंट्स लगाकर जांच की गई।

माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में जबलपुर पुलिस न केवल चालानी कार्रवाई कर रही है, बल्कि जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने नागरिकों से अपील की है कि "यातायात नियमों का पालन नितांत आवश्यक है। हेलमेट और सीट बेल्ट आपकी जान की सुरक्षा के लिए हैं। यदि हम सभी नियमों का पालन करें, तो 50% सड़क हादसों से बचा जा सकता है। जिंदगी अनमोल है, इसे यूं ही खतरे में न डालें।"

Post a Comment

Previous Post Next Post