लाइन मेंटेनेंस के चलते 26 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (संभाग पश्चिम) द्वारा जानकारी दी गई है कि शहर में लाइन मेंटेनेंस कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य शनिवार, 26 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक GRC फीडर (Feeder Code: 8615) से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा।
प्रभावित क्षेत्र:
ग्रेनेड चौक, बंदरिया तिराहा, प्रगतिशील कॉलोनी, लक्ष्मी परिसर, हाउबाग कॉलेज, रतन कॉलोनी, मेहर्षि स्कूल, भनोत हाउस और अनगढ़ महावीर मंदिर के आसपास का क्षेत्र।
विद्युत विभाग ने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद जताया है और बताया है कि किसी भी प्रकार की बिजली संबंधी शिकायत के लिए उपभोक्ता 1912 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य की प्रगतिमाँ के अनुसार प्रस्तावित शटडाउन की समयावधि में परिवर्तन संभव है।