दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रविशंकर और उनके छोटे भाई दीनू डोंगरे पर मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। इस हमले में दीनू डोंगरे के कंधे में गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टर रविशंकर ने झुककर अपनी जान बचाई। यह घटना जबलपुर-भोपाल हाईवे पर रात 11 बजे के करीब हुई।
डॉ. रविशंकर और उनके छोटे भाई, जो छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं, रात का डिनर करने के बाद जबलपुर-भोपाल हाईवे पर घूमने निकले थे। दीनू डोंगरे, जो एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं और सिविल जज की परीक्षा देने के लिए जबलपुर आए थे, अपने बड़े भाई के पास ठहरे हुए थे। वे दोनों बायपास पर सड़क किनारे अपनी कार (HR 26 CM 0431) खड़ी कर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक तीन नकाबपोश हमलावर बाइक पर पहुंचे और उन पर गोली चलाना शुरू कर दिया।
घायल दीनू डोंगरे के अनुसार, तीन हमलावर बाइक पर सवार थे, जिनमें से दो बाइक से उतरकर सीधे उनकी ओर बढ़े और फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली कार के शीशे पर लगी, जबकि दूसरी गोली दीनू के कंधे में लगी। दोनों भाई तत्काल कार में बैठे और जैसे ही कार को स्टार्ट किया, हमलावरों ने फिर से तीन गोलियां चलाईं। इसके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर भोपाल रोड की ओर भाग निकले।
डॉ. रविशंकर ने शक जताया है कि हमलावरों का असली निशाना वे हो सकते थे, क्योंकि कुछ समय पहले तक वे ही कार चला रहे थे। घटना के समय वे कार के बाहर खड़े थे और हमलावरों की फायरिंग से बचने के लिए उन्होंने झुककर अपनी जान बचाई।घायल दीनू डोंगरे को तुरंत जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। भेड़ाघाट थाना की पुलिस और सीएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अभी तक हमले के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा सकी है, लेकिन डॉ. रविशंकर के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।