दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महिला अपराधों को रोकने के लिए जबलपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसका नाम है "ऑपरेशन अभिमन्यु चक्रव्यूह"। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान के तहत नवरात्रि के दौरान दुर्गा पंडाल, जुलूस, गरबा आयोजन स्थलों और कॉलेज-कोचिंग के आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की है।
इस अभियान में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भीड़भाड़ वाले इलाकों में मौजूद रहेंगे, ताकि अपराधियों पर नजर रखी जा सके। पुलिस अधीक्षक इस पूरे ऑपरेशन की खुद निगरानी करेंगे। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक और सभी थाना प्रभारी इस अभियान को लीड करेंगे।
इस पहल का उद्देश्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों में छेड़छाड़ और अन्य अपराधों को रोकना है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Tags
jabalpur