Jabalpur News: रिहायशी इलाके में अवैध पटाखे रखने वाला गिरफ्तार, 25 हजार रुपये के पटाखे जब्त

File Photo
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना पुलिस ने भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में अवैध रूप से पटाखे रखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर से करीब 25 हजार रुपये कीमती पटाखे जब्त किए हैं।

रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजकिशोर सोनकर नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से ज्वलनशील पटाखों का भंडारण कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा और वहां से विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किए।

जब्त किए गए पटाखों की सूची

पाइप बम (40 पैकेट)

तीन शॉट वाले बम (16 पैकेट)

छोटे लाल बम ताजमहल (7 पैकेट)

विराट कोहली पटाखा (5 पैकेट)

स्पाइडर मैन और हैरी पाटर बम (50 पीस प्रत्येक)

पुलिस ने आरोपी राजकिशोर सोनकर के खिलाफ धारा 288 बीएनएस और 9 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post