MP News: 'सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने का मतलब साहस की कमी' : कैलाश विजयवर्गीय

दैनिक सांध्य बन्धु रतलाम। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन पर हमला बोला। विजयवर्गीय ने कहा कि प्रियंका गांधी सबसे सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रही हैं, जिससे यह साबित होता है कि उनमें संघर्ष करने का साहस नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस सीट से प्रियंका चुनाव लड़ रही हैं, वहां 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, जिससे उनकी चुनावी रणनीति पर सवाल उठते हैं।

मंत्री विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत के दौरान इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का संदर्भ देते हुए कहा कि इस युद्ध का हमारे देश से कोई संबंध नहीं है, फिर भी भारत में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है ताकि बाहरी कट्टरवाद का प्रभाव हमारे देश पर न पड़े।

मंत्री ने आगे कहा कि देशभर में भाजपा की लहर है, चाहे यूपी, मप्र, या हरियाणा हो। उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी। अवैध मादक पदार्थों के मामले में विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार और प्रशासन इस पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं और समाज से भी सहयोग मिल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post