दैनिक सांध्य बन्धु वायनाड। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ उनके भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित थे। प्रियंका ने रोड शो के बाद नामांकन भरा और कहा कि उन्होंने 35 सालों से अपने पिता, मां और भाई के लिए कैंपेन किया, लेकिन यह पहला मौका है जब वह अपने लिए समर्थन मांग रही हैं।
राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि वायनाड देश का ऐसा क्षेत्र है, जहां से दो सांसद होंगे—एक आधिकारिक और दूसरा अनौपचारिक, जो दोनों वायनाड के लिए काम करेंगे। प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपा ने नाव्या हरिदास को चुनावी मैदान में उतारा है। 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।