Jabalpur News: डेयरी साइंस कॉलेज स्थानांतरण का विरोध, युवा कांग्रेस ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश के पहले और महत्वपूर्ण डेयरी साइंस कॉलेज को जबलपुर से उज्जैन स्थानांतरित करने के राज्य सरकार के प्रयासों का युवा कांग्रेस द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव रिज़वान अली कोटी के नेतृत्व में जबलपुर आगमन पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डेयरी साइंस कॉलेज को जबलपुर में ही बनाए रखने की मांग की गई है।

युवा कांग्रेस के महासचिव रिज़वान अली कोटी ने बताया कि 2019 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जबलपुर में डेयरी उद्योग के विकास और वेटनरी एवं कृषि क्षेत्र में अनुसंधान के उद्देश्य से डेयरी साइंस कॉलेज की स्थापना की मंजूरी दी थी। इसके लिए आवश्यक राशि का भी प्रावधान कर दिया गया था। लेकिन 2020 में सरकार बदलते ही कॉलेज की स्थापना पर रोक लग गई और इसे उज्जैन स्थानांतरित करने की योजना बनने लगी, जिसे जबलपुर के साथ अन्याय बताया जा रहा है।

संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि जब अन्य राज्यों में वेटनरी विश्वविद्यालय मुख्यालय में ही संबंधित विषय के सरकारी कॉलेज स्थापित किए जाते हैं, तो जबलपुर के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान बादल पंजवानी, कपिल भोजक, सिकंदर खान, और ज़फर खान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post