दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शनिवार शाम जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसमें 28 वर्षीय युवक चंद्रभान रैदास की उसके नाबालिग भांजे के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास शाम करीब 5 बजे घटित हुई, जब चंद्रभान अपने 18 वर्षीय भांजे चिंटू रैदास के साथ उत्तर प्रदेश के बांदा जिले जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था।
ट्रेन का समय शाम 6 बजे था, लेकिन भांजे को भूख लगने के कारण वह स्टेशन के बाहर नाश्ता करने के लिए निकले। तभी दो बाइक पर आए चार हमलावरों ने अचानक उनका रास्ता रोक लिया और पैसों की मांग की। चंद्रभान के विरोध करने पर हमलावरों ने हमला कर दिया और चंद्रभान के गले में चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल चंद्रभान को जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया कि इस जघन्य हत्या की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि राजस्थान से उत्तर प्रदेश जा रहे युवक पर हमला क्यों हुआ और इसके ने उसे मृत घोषित कर दिया।