दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे कैंटीन में काम करने वाले तीन कर्मचारियों पर उनके मालिक जिया उल हक और उसके साथियों ने बेरहमी से हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब कर्मचारी अपने कई महीनों के लंबित वेतन की मांग करने पहुंचे। वाद-विवाद के दौरान कैंटीन मालिक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर कर्मचारियों पर चाकू से कई वार किए, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं।
गंभीर रूप से घायल मोहन कुशवाहा और विनय सिंह को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक अन्य कर्मचारी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
सिविल लाइंस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।