दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने खुलासा किया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने मध्यप्रदेश का डिप्टी सीएम या प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव दिया था, जिसे सिंधिया ने ठुकरा दिया।
दिग्विजय सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि कमलनाथ ने सिंधिया की सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया था, लेकिन सिंधिया ने कांग्रेस से नाराज होकर बीजेपी का दामन थाम लिया। 2020 में इस सियासी घटनाक्रम ने मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन कर दिया, जब सिंधिया के 22 समर्थक विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की, जिससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने।
दिग्विजय ने यह भी कहा कि सिंधिया के साथ कांग्रेस में कोई अन्याय नहीं हुआ था, बल्कि यह असंतोष उनके समर्थकों के लिए उचित पद न मिलने की वजह से था।