MP News: लुटेरे ने घर में घुसकर ब्यूटीशियन को पीटा, गला दबाया, शोर सुनकर ​पड़ोसी आए तो छत से कूदा

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। टीटी नगर क्षेत्र में एक साहसी ब्यूटीशियन, पूर्णिमा बाटला ने अपने घर में घुसे लुटेरे का साहसपूर्वक सामना किया। आरोपी ने उनका गला दबाने और मारपीट करने की कोशिश की, परंतु महिला ने साहस दिखाते हुए खुद को छुड़ाया और शोर मचाया। पड़ोसियों की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया गया। भागने की कोशिश में लुटेरा छत से गिरकर घायल हो गया।

यह वारदात मंगलवार रात करीब 8:15 बजे पत्रकार कॉलोनी में हुई। पूर्णिमा, जो अपने ब्यूटी पार्लर को बंद करके घर लौट रही थीं, उनका पीछा एक अज्ञात युवक ने किया। घर पहुंचते ही लुटेरा भी पीछे-पीछे आ गया। घर में घुसते ही उसने महिला पर हमला कर दिया, उनका गला दबाने और लात-घूंसों से मारने लगा।

हालांकि, पूर्णिमा ने हिम्मत नहीं हारी और खुद को छुड़ाकर शोर मचाने लगी। शोर सुनकर पड़ोसी तरुण दीक्षित और रवि पाल मदद के लिए आए। लुटेरे ने छत से भागने की कोशिश की, लेकिन गिरकर घायल हो गया। पड़ोसियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने रात 12 बजे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के घर में घुसने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post