दैनिक सांध्य बन्धु गाजियाबाद। गाजियाबाद में मंगलवार को जिला जज की कोर्ट में सुनवाई के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। जिला जज अनिल कुमार और वकील नाहर सिंह यादव के बीच विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद कोर्ट रूम में कुर्सियां फेंकी गईं।
जज के साथ कहासुनी के दौरान वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया। इस घटना से आक्रोशित वकीलों ने कचहरी पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में कई वकील घायल हुए हैं।
दरअसल, वकील नाहर सिंह यादव ने जज से एक जमानत अर्जी दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी। इस पर जज और वकील के बीच तीखी बहस हुई, और मामला इतना बढ़ गया कि जज ने पुलिस और PAC बुला ली।
वकीलों का कहना है कि पुलिस ने कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से घेर कर लाठियों से पीटा। एडवोकेट अभिषेक यादव ने बताया कि उन्हें और उनके साथियों को बुरी तरह पीटा गया।
घटना के बाद नाराज वकीलों ने कचहरी पुलिस चौकी में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। पुलिस चौकी के अंदर का सामान जलकर खाक हो गया।
फिलहाल कोर्ट परिसर में तनाव का माहौल है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कचहरी में कई थानों की पुलिस और PAC बल तैनात किया गया है।