दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। शनिवार रात जारी इस सूची में 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में इंदौर के कई नेताओं को महत्वपूर्ण पद मिले। यह अब तक की सबसे छोटी कार्यकारिणी मानी जा रही है, जो कांतिलाल भूरिया के कार्यकाल के बाद आई है।
इंदौर से विनय बाकलीवाल और रघु परमार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जनरल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही अभय दुबे और डॉ. संजय कामले को भी इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। महू से मृणाल पंत को भी जनरल सेक्रेटरी का पद दिया गया है। कार्यकारी सदस्य के रूप में सत्यनारायण पटेल को भी सूची में जगह मिली है।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को मुख्यधारा से हटाकर परमानेंट इनवाइटी में स्थान दिया गया, जिससे पार्टी के कई नेताओं को आश्चर्य हुआ। शोभा ओझा को भी परमानेंट इनवाइटी में जगह दी गई है। परमानेंट इनवाइटी में शामिल नेता हर महत्वपूर्ण बैठक में मौजूद रहते हैं।
कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने विशेष आमंत्रित सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने जीतू पटवारी को पत्र लिखते हुए कहा कि वे कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं और स्वास्थ्य के आधार पर अपनी भूमिका का निर्धारण बाद में करेंगे। टंडन ने इससे पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद, विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस में वापसी की थी।
इस टीम में 16 वरिष्ठ नेताओं को कार्यकारी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, गोविंद सिंह, अजय सिंह, विवेक तन्खा, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओमकार मरकाम, सत्यनारायण पटेल, निलांशु चतुर्वेदी, कुणाल चौधरी, मनोज चौहान और भूपेंद्र मरावी प्रमुख हैं।