News Update: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़, 9 यात्री घायल

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर अफरातफरी में भगदड़ मच गई, जिससे 9 यात्री घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 6 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हुआ। सभी घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

घायलों में शाबिर रहमान (40), परमेश्वर गुप्ता (28), रविंदर हरिहर (30), रामसेवक प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु यादव (18), शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद (18) शामिल हैं।

त्योहारों के कारण बांद्रा टर्मिनस पर भीड़ अधिक थी, जिसके चलते भगदड़ मची। गोरखपुर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर आते ही यात्रियों के बीच जल्दबाजी के कारण यह हादसा हुआ।

घायलों को प्लेटफॉर्म पर ही प्रारंभिक उपचार दिया गया। एम्बुलेंस और स्ट्रेचर की कमी होने पर पुलिसकर्मी घायलों को कंधे पर उठाकर ले गए, जबकि कुछ को उनके रिश्तेदार चादर में लेकर अस्पताल पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post