MP News: फूड पॉइजनिंग से बेटे की भी मौत, 9 दिन पहले पिता ने तोड़ा था दम

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। एरोड्रम इलाके में रहने वाले 13 वर्षीय दक्ष मौर्य की एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 9 दिन पहले दक्ष, उसके पिता मुकेश मौर्य और छोटे भाई की राजमा-चावल खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। पिता मुकेश ने पिछले शनिवार को दम तोड़ दिया था, जबकि छोटे भाई को ठीक होने पर पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

दक्ष, जो कि आठवीं कक्षा का छात्र था, पिछले शुक्रवार से एमवाय अस्पताल में भर्ती था। परिवार के अनुसार, रात में राजमा-चावल खाने के बाद तीनों की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उन्हें उल्टियां होने लगी थीं। फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post