दैनिक सांध्य बन्धु दिल्ली। शाहदरा इलाके में रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे सतीश कौशिक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। 45 वर्षीय सतीश कौशिक, जो विश्वकर्मा नगर के निवासी और प्रॉपर्टी डीलर थे, मंच पर डायलॉग बोलते समय अचानक सीने में दर्द महसूस करने लगे। उन्होंने तुरंत मंच के पीछे जाकर अपनी तबीयत बताई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सतीश कौशिक हर साल रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाते थे और भगवान राम के भक्त माने जाते थे। उनकी मौत से परिवार और इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने पुष्टि की है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
Tags
national