दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। मुंबई के चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में रविवार सुबह आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में भड़की, जो जल्दी ही पहली मंजिल तक पहुंच गई। हादसा सुबह करीब 5:20 बजे हुआ, जब लोग सो रहे थे। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लपटें पूरे मकान को घेर चुकी थीं।
फायर ब्रिगेड ने 9 बजे तक आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक इमारत में फंसे लोगों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों की पहचान पेरिस गुप्ता (7 साल), नरेंद्र गुप्ता (10 साल), विधी गुप्ता (15 साल), मंजू प्रेम गुप्ता (30 साल), प्रेम गुप्ता (30 साल), अनीता गुप्ता (39 साल), और गीतादेवी गुप्ता के रूप में हुई है।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। चश्मदीदों ने बताया कि आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे दुकान और मकान में आग तेजी से फैल गई। मकान में प्रवेश करने का केवल एक ही रास्ता था, जिससे आग की ऊंची लपटों के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो गया।
Tags
national