दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। श्री खाटू श्याम सेवा मित्र मंडल समिति की ओर से 26 नवंबर को खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन रवाना की जाएगी। यह ट्रेन शाम 5:00 बजे जबलपुर के मदन महल स्टेशन से चलेगी और अगले दिन, 27 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे खाटू पहुंच जाएगी।
समिति के रघु तिवारी और सचिन सखूजा (गोलू) ने जानकारी दी कि इस यात्रा में 1250 श्रद्धालु शामिल होंगे, जिनके लिए नाश्ते, भोजन और रुकने की उत्तम व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु 27 नवंबर को बाबा श्याम के दर्शन करके यात्रा का आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करेंगे। वापसी की यात्रा 28 नवंबर को होगी, जब ट्रेन खाटू श्याम से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
श्री खाटू श्याम सेवा मित्र मंडल समिति ने संस्कारधानी के सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि जो भी इस यात्रा का लाभ अर्जित करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द समिति के कार्यालय से अपना टिकट बुक करवा लें। यात्रा शुल्क ₹3100 निर्धारित किया गया है।
पत्रकार वार्ता में बबलू यादव, ओम प्रकाश अग्रवाल, मुरली अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अरुण खंडेरिया, संजू गुडल, नीरज मक्कर, राजकुमार कंधारी, अरविंद कहार, विक्की मनानी, ऋतिक शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे।