महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: उद्धव ठाकरे ने 65 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, MVA ने सीटों का बंटवारा किया

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। उद्धव ठाकरे ने 65 प्रत्याशियों की सूची का ऐलान किया, जिसमें वरली से उनके बेटे आदित्य ठाकरे को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा ठाणे से राजन विचारे और कोपरी पाचपखाडी से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने केदार दिघे को टिकट दिया गया है।

महाविकास अघाड़ी (MVA) का सीट शेयरिंग फार्मूला

शिवसेना (UBT) की लिस्ट जारी होने के बाद महाविकास अघाड़ी (MVA) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सीट बंटवारे का फार्मूला भी बताया गया। कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) 85-85-85 सीटों यानी कुल 255 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। बाकी की सीटें गठबंधन में शामिल अन्य दलों, जैसे समाजवादी पार्टी, SWP, CPI(M) आदि को दी जाएंगी। 




Post a Comment

Previous Post Next Post