News Update: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को भेजे गए एक संदेश में दी गई, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, भेजे गए मैसेज में लिखा था, "इसे हल्के में मत लीजिए। अगर सलमान खान अपनी जान बचाना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे।" धमकी देने वाले ने आगे लिखा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।

मुंबई पुलिस ने इस गंभीर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल संदेश भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही है।

सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। जून 2022 में सलमान के पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें सलमान का हाल गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की बात कही गई थी। मार्च 2023 में सलमान के ईमेल पर एक और धमकी भेजी गई थी, जिसमें लिखा था, "अगला नंबर तेरा है।"

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की दुश्मनी 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी है। जोधपुर में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ने काले हिरण का शिकार किया था, जिसे बिश्नोई समाज में पूजनीय माना जाता है। इसी कारण से लॉरेंस बिश्नोई सलमान को अपना दुश्मन मानता है और बदला लेने की धमकियां देता आ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post