दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार, सीलिंग से प्रभावित अथवा शहरी सीलिंग की प्रविष्टि के विलोपन के बाद खसरा की अद्यतन प्रति के वितरण के लिए गुरुवार, 24 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सीलिंग सेल शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस शिविर में लगभग 389 आवेदकों को सीलिंग प्रविष्टियों के विलोपन उपरांत अद्यतन खसरे की प्रति वितरित की जाएगी। शिविर के सफल संचालन के लिए 32 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही आवेदकों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क काउंटर और कंप्यूटर कार्यों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा और कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।
Tags
jabalpur