दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के दौरान एक महिला स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग 1.4 लाख रुपए की 40 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी महिला सोनम सोनकर (45) किराना दुकान की आड़ में नशीले पदार्थों का व्यापार कर रही थी।
पुलिस को स्थानीय नागरिकों से कई बार शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद सीएसपी रितेश शिव ने एक विशेष टीम गठित की और मौके पर छापा मारा। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान महिला को भागने से पहले दबोच लिया और मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, और अब जांच की जा रही है कि वह स्मैक की खरीद-फरोख्त किन लोगों से करती थी। महिला को जल्द ही जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा।