दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की एक महिला पिछले एक साल से हरियाणा के हिसार स्थित भाग्यश्री आश्रम में रह रही है, जहां उसका मानसिक उपचार चल रहा है। महिला, जिसका नाम समीक्षा मुखर्जी है, गढ़ा क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। हिसार पुलिस को यह महिला अक्टूबर 2023 में रानी दुर्गावती मार्ग के पास फुटपाथ पर घूमते हुए मिली थी।
महिला का कहना है कि उसके पति का नाम अभिषेक मुखर्जी है और उसके दो बच्चे हैं। महिला ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान होकर घर से निकल गई थी, और उसे ऐसा महसूस हो रहा था कि उस पर काला जादू किया गया है।
आश्रम प्रबंधन और हिसार पुलिस ने जबलपुर पुलिस और महिला के परिजनों को कई बार सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई उसे लेने नहीं आया है। महिला अब काफी हद तक ठीक हो चुकी है और बार-बार यही कहती है कि वह अपने बच्चों और पति के पास लौटना चाहती है।
जबलपुर पुलिस का कहना है कि वे जांच कर रहे हैं और गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक मुखर्जी से पूछताछ करेंगे।
Tags
jabalpur