सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार: 5 करोड़ की फिरौती मांगने के बाद मांगी माफी

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई/रांची। सलमान खान को धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले शेख हुसैन शेख मौसिन (24) को मुंबई पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस को वॉट्सऐप कॉल करके फिरौती मांगी थी, खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया, और बाद में माफी भी मांगी थी।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। मौसिन जमशेदपुर में सब्जी बेचने का काम करता था। सलमान खान को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसे हालिया धमकियों के बाद और बढ़ा दिया गया है।

धमकी में आरोपी ने सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने और 5 करोड़ रुपए की मांग की थी, वरना उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होने की धमकी दी थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post