Jabalpur News: मैरिज गार्डन के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गुरुवार दोपहर कछपुरा माल गोदाम के पास बीएल मैरिज गार्डन में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के तीन घरों में धुआं भर गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया के अनुसार, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मैरिज गार्डन सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के तहत बना हुआ है, जिसकी भी जांच की जाएगी। दमकल विभाग के कर्मचारी राजेश जैन ने बताया कि समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

आग लगने से आसपास के घरों में काफी धुआं भर गया, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। आग लगने के कारण गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post