दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला अंतर्गत चौकी गौर के अंतर्गत हनुमान मंदिर में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। 20 अक्टूबर को ग्राम सिलुआ निवासी लालजी सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव के हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 300 मन्नत वाले नारियल, 2 हैलोजन ट्यूबलाइट और एक बैटरी चुराकर ले गए थे। लालजी को शंका थी कि गांव के उमेश यादव, सोनू और निखिल यादव इस चोरी में शामिल हो सकते हैं।
गहन तलाश और संदेह के आधार पर पुलिस ने उमेश यादव, निखिल यादव, और बेडी लाल उर्फ सौरव उर्फ घसीटा को हिरासत में लिया और सघन पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने की बात स्वीकार की। तीनों की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान - 300 नारियल, 2 हैलोजन, 2 ट्यूबलाइट और एक बैटरी - बरामद कर लिया गया है।