MP News: T-20 मैच के टिकट ब्लैक करते तीन युवक पकड़ाए, ग्राहक बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम, 11 हजार से अधिक कीमत के 8 टिकट बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने रविवार को भारत-बांग्लादेश T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। शनिवार देर रात की गई इस कार्रवाई में युवकों से 11 हजार रुपए से अधिक कीमत के आठ टिकट बरामद हुए। यह युवक डबल कीमत पर टिकट बेच रहे थे। 

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ युवक रूप सिंह स्टेडियम के आसपास टिकट ब्लैक कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने ग्राहक बनकर युवकों को पकड़ने की योजना बनाई। जैसे ही तीन युवक एक्टिवा गाड़ी से पहुंचे और टिकट बेचने लगे, टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान कृष्णा शर्मा, अमृत दुसेजा और अमन शर्मा के रूप में हुई। इनके पास से विभिन्न संख्या में टिकट और नकद बरामद हुए। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 112(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, इस रैकेट ने पहले कानपुर मैच के भी टिकट ब्लैक किए थे। पुलिस ने इस रैकेट की धरपकड़ के लिए एक एफआईआर पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post